धार्मिक शास्त्रों और धर्म ग्रंथो मैं नारियल का बहुत बड़ा महत्त्व है | नारियल एक ऐसा फल है जिसे बहुत ही पवित्र माना गया है | हमारे शास्त्रों मैं नारियल को श्रीफल का दर्जा दिया गया है | हमारे हिन्दू धर्म मैं नारियल को पूजा पाठ मैं शामिल किया जाता है इसे फोड़ा जाता है | हिन्दू धर्म मैं पेड़ पौधो के गुणों की पहचान करके ही उसे धार्मिक कार्यो से जोड़ा जाता है | नारियल मैं कई ऐसे औषधिये गुण पाए जाते है इनके स्तेमाल से आप अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है और कई चमत्कारी उपायों से अपने बिगड़े कार्यो को बना सकते है | आइये जानते है नारियल के 3 चमत्कारिक उपायों के बारें मैं...
नारियल के 3 चमत्कारिक उपाय
1 . बीमारी तथा संकट से छुटकारा पाने के लिए
अगर आपके या आपके परिवार के सदस्यों के ऊपर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव है तो आप ऐसा करें एक नारियल ले जिसके अंदर पानी भरा हो और उस नारियल को अपने या पूरे परिवार के सर के ऊपर से 21 बार वार ले | आप इस उपाय को शनिवार या मंगलवार के दिन ही करें फिर इस नारियल को हनुमान जी के मंदिर मैं जाकर वहा रख दें और और हनुमान चालीसा का पाठ करें ऐसा करने से आपके परिवार के ऊपर से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जायेगा और आपके सारे काम बनने लगेंगे |
2 . व्यापार मैं लाभ कमाने के लिए
यदि आपके कारोबार मैं लगातार घाटा हो रहा है तो आप ऐसा करें एक नारियल ले उसे सवा मीटर पीले कपडे मैं लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ सवा पाव मिष्टान के साथ आस पास के किसी भी विष्णु मंदिर मैं अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें | ऐसा करने के बाद तुरंत ही आपके व्यापार मैं लाभ होने लगेगा |
3 . स्थाई नौकरी के लिए
आप ऐसा करें एक नारियल के छिलके ले और उसे जलाकर उसकी राख तैयार कर ले फिर उस रख मैं नारियल का पानी मिलाकर उसकी लुगदी तैयार कर ले फिर इस लुगदी की 7 पुड़िया बना ले और उनमे से चार को चार कोनो मैं और एक को छत पर फेंक दें | बाकी दो पुड़िया बची उनमे एक को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें और एक पुड़िया को उस ऑफिस के कोने मैं रख दें जहाँ आप ज़िंदगीभर नौकरी करना चाहते है | लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप इस कार्य को करें तब कोई आपको देखे न | और 7 दिन बाद उन पुडियो को उनकी जगह से हटा दें |
ये जो 3 उपाय बताये गए है बहुत ही अच्छे उपाय है यदि इन उपायों को सही तरह से और विधि पूर्वक किया जाए तो आप जो मनोकामना करके इन उपायों को कर रहे है वो मनोकामना आपकी जरूर पूर्ण होगी |